छुट्टी ना मिलने के कारण छतरपुर मध्य प्रदेश की डिप्टी कलेक्टर ने MP प्रशाषन को अपना इस्तीफा भेज दिया - निशा बंगारे


डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा:धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की नहीं मिली अनुमति; कहा-मेरी भावनाएं आहत हुई




मध्यप्रदेश के छतरपुर के लवकुश नगर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने छुट्टी नहीं मिलने से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को हाथ से लिखा इस्तीफा भेजा है। दरअसल SDM पद पर तैनात निशा बांगरे ने अपने घर के उद्घाटन और बैतूल के आमला में 25 जून को होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी थी, अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने इस्तीफा देने का कदम उठाया।


छुट्टी नहीं मिलने से आहत होकर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को इस्तीफा भेजा है।




राज्य प्रशासनिक सेवा 2016 में डीएसपी व साल 2017 में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुईं थीं। वर्तमान में वे छतरपुर के लवकुशनगर में एसडीएम पद पर काबिज हैं। बीते रोज उन्होंने बड़ा निर्णय करते हुए इस्तीफा देने का मन बना लिया। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को हाथ से लिखा एक पेज का इस्तीफा भी भेज दिया। बताया जा रहा है कि उनको गृहप्रवेश के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अवकाश नहीं दिया गया। इसी कार्यक्रम में विश्व शांति दूत तथागत बुद्ध की अस्थियां भी दर्शन के लिए लाई जाएंगी। इसमें शामिल होने की भी उन्हें अनुमति नहीं मिल सकी। इस कारण उन्होंने आहत होकर व धार्मिक भावना को ठेस पहुुंचने का हवाला देते हुए रिजाइन कर दिया है।



हर घर अफसर,घर घर अफसर

इस कार्यक्रम के अलावा आमला क्षेत्र में हर घर अफसर- घर-घर अफसर का अभियान चलाया जाएगा। जिससे बच्चों को एक हेल्पलाइन के माध्यम से मदद की जाएगी कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे से तैयारियां करें। साथ ही जहां पर परीक्षा देने जाएंगे वहां पर उनके रूकने और खाने का भी इंतजाम किया जाएगा।पत्रकारवार्ता के दौरान निशा बांगरे ने बताया कि बच्चों को पंख देने के लिए कि वे उड़ान भर सके इसमें दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन, माधव राव रंगारे वेलफेयर सोसायटी, सम्यक डेवलपमेंट फाउंडेशन व मैत्री सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आमला स्टूडेंट लाइफ हेल्पलाइन के माध्यम से बच्चों को उनकी परीक्षा की तैयारियां करवाने के लिए मदद की जाएगी। जिस भी क्षेत्र में बच्चे अच्छा करना चाहते है। उनको मार्गदर्शन दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बीएड 2013-14 का रिजल्ट होगा घोषित, वेबसाइट पर अपलोड के दिए आदेश
बीएड 2013-14 का रिजल्ट होगा घोषित, वेबसाइट पर अपलोड के दिए आदेश
 बीएड 2013-14 का रिजल्ट होगा घोषित, वेबसाइट पर अपलोड के दिए आदेश !चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2013-14 के 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। उनका रिजल्ट घोषित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। मेरठ और सहारनपुर मंडल के उक्त सत्र के सीधे प्रवेशित छात्रों से पांच बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। हाईकोर्ट के निर्देश पर विवि इनका रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया कर
Who is a GIS Expert? Age, Salary, Qualification.
Who is a GIS Expert? Age, Salary, Qualification.
Who is a GIS Expert?GIS is waking up the world to the power of geography, this science of integration, and has the framework for creating a better future ~ Jack DangermondGIS experts are professionals who study GIS (Geographic Information Systems) or Geoinformatics that involves remote sensing and functioning on various GIS software to analyze spatial and non-spatial data. Geographic Information