डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा:धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की नहीं मिली अनुमति; कहा-मेरी भावनाएं आहत हुई
मध्यप्रदेश के छतरपुर के लवकुश नगर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने छुट्टी नहीं मिलने से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को हाथ से लिखा इस्तीफा भेजा है। दरअसल SDM पद पर तैनात निशा बांगरे ने अपने घर के उद्घाटन और बैतूल के आमला में 25 जून को होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी थी, अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने इस्तीफा देने का कदम उठाया।
छुट्टी नहीं मिलने से आहत होकर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को इस्तीफा भेजा है।
हर घर अफसर,घर घर अफसर
इस कार्यक्रम के अलावा आमला क्षेत्र में हर घर अफसर- घर-घर अफसर का अभियान चलाया जाएगा। जिससे बच्चों को एक हेल्पलाइन के माध्यम से मदद की जाएगी कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे से तैयारियां करें। साथ ही जहां पर परीक्षा देने जाएंगे वहां पर उनके रूकने और खाने का भी इंतजाम किया जाएगा।पत्रकारवार्ता के दौरान निशा बांगरे ने बताया कि बच्चों को पंख देने के लिए कि वे उड़ान भर सके इसमें दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन, माधव राव रंगारे वेलफेयर सोसायटी, सम्यक डेवलपमेंट फाउंडेशन व मैत्री सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आमला स्टूडेंट लाइफ हेल्पलाइन के माध्यम से बच्चों को उनकी परीक्षा की तैयारियां करवाने के लिए मदद की जाएगी। जिस भी क्षेत्र में बच्चे अच्छा करना चाहते है। उनको मार्गदर्शन दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें