benifits of ladli yojna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
benifits of ladli yojna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 15 मार्च 2022

लाड़ली योजना क्या है 2023 : आवेदन फॉर्म, दिल्ली लाड़ली योजना Status, लाभ , how to APPLY ladli yojna

 लाड़ली योजना 2023 : आवेदन फॉर्म,  लाड़ली योजना Status, लाभ Online Form | Ladli Yojana Delhi Registration


दिल्ली सरकार द्वारा “लाड़ली स्कीम” के अंतर्गत बच्ची के पैदा होने से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देगी। दिल्ली में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने और अच्छी शिक्षा के उद्देश्य से इस लाड़ली योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से पुरुष और महिला लिंगानुपात को भी सुधारा जाएगा

लाड़ली योजना क्या हैं? 

 इस योजना की शुरुआत 01 जनवरी 2008 को की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत लड़की के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई तक दिल्ली सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी। इस योजना के द्वारा मिलने वाली राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी, जो बच्ची के 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर जरुरत के हिसाब से निकले जा सकते हैं। लाड़ली योजना दिल्ली के तहत राज्य सरकार कुल 35,000 – 36,000 रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लड़कियों की सामाजिक – आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना हैं।

 लाड़ली योजना के महत्वपूर्ण तथ्य  2022-23

योजना का नाम                           दिल्ली लाड़ली योजना

किस ने लांच की                   दिल्ली सरकार

योजना की शुरुआत की गई   01 जनवरी 2008

लाभार्थी                                  दिल्ली में जन्म लेने वाली बालिकाएं

आर्थिक सहायता                  ₹5000 से लेकर ₹11000 तक

लाड़ली योजना का उद्देश्य बालिकाओं की सामाजिक – आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना।

आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन

वर्ष 2022

आधिकारिक वेबसाइट www.wcddel.in


दिल्ली लाड़ली योजना के लाभ / आर्थिक सहायता राशि 

क्रमिक संख्या - आर्थिक सहायता के चरण - आर्थिक सहायता

1. संस्थागत डिलीवरी के समय ₹11000

2. घर में डिलीवरी के समय         ₹10000

3. पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000

4. छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000

5. 09वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000

6. 10वीं कक्षा पास करने पर         ₹5000

7. 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000


दिल्ली लाड़ली योजना 2023 पात्रता / योग्यता शर्तें

यदि आप भी लाड़ली योजना के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो निचे दी गई पात्रता / योग्यता शर्तो की जानकारी अवश्य पढ़ें:

आवेदक माता-पिता दिल्ली के स्थाई निवासी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

परिवार की वार्षिक आय 01 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

बालिका का जन्म दिल्ली में होना अनिवार्य है।

एक परिवार में जन्मी केवल 2 बेटियों तक ही इस योजना के लाभ ले सकते है।

बालिका मान्यता प्राप्त स्कूल में पंजीकृत होनी चाहिए।


लाड़ली योजना दिल्ली के लिए आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज़

माता-पिता और बालिका का आधार कार्ड

बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

परिवार की आय का प्रमाण पत्र

बैंक अकाउंट पासबुक

माता-पिता का कन्या के साथ एक फोटोग्राफ

पिछले तीन वर्ष का निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली/पानी के बिल आदि)

जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/जनजाति के मामले में)

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ


लाड़ली योजना 2023 कार्यान्वयन

यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग, दिल्ली द्वारा कार्यान्वित की जाएगी।लाड़ली योजना का कार्यन्वयन के लिए वित्तीय व्यवस्था एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड तथा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पास जब तक रहेगी जब तक बालिका की आयु 18 वर्ष की ना हो जाए, बालिका दसवीं कक्षा पास न कर ले या बारहवीं कक्षा में प्रवेश ना ले लेती। इन शर्तों के पूरा होने पर ही आवेदक maturity / परिपक्वता राशि का दावा कर सकते है। इस योजना की राशि फिक्स डिपाजिट के तोर पर जमा होगी, जोकि ब्याज समेत परिपक्ता के समय बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।


लाड़ली योजना  Delhi परिपक्कता दावा प्रक्रिया (Maturity) कब और कैसे करें?

इस योजना के अंतर्गत जमा धन राशि को बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरा करने पर, 10वीं कक्षा पास करने पर ले सकते है या 12वीं कक्षा में प्रवेश लेते समय आप maturity / परिपक्वता राशि को निकलवा सकते है। लाड़ली योजना की धन राशि निकवालने से पहले बालिका का भारतीय स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस / अकाउंट अवश्य खुलवाएं। इसके बाद ही आप लाड़ली योजना की maturity पा सकते है।


लाड़ली योजना दिल्ली के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप दिल्ली लाड़ली योजना के लिए पात्र है और आवेदन करने की सोच रहे है तो निचे दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ें:

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

आधिकारिक वेबसाइट पर जानके के बाद होम पेज पर: “दिल्ली लाड़ली स्कीम” के विकल्प को खोजे और उस पर क्लिक करें।

लाड़ली योजना के विकल्प चुने के बाद आप आपको “एप्लीकेशन फॉर्म” PDF डाउनलोड करनी होगी।

एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें और इसमें पूछी गयी जानकारी अच्छे से भरें।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसके साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज सलंग्न (अटैच) कर दें।

अब आपको आवेदन फॉर्म को अपने जिला कार्यालय के ऑफिस में जमा कराना होगा।

आपके आवेदन पत्र की जाँच करने के बाद इसे जमा कर लिए जाएगा, यदि इसमें कोई गलती है तो आपको ठीक कर के इसे जमा करना होगा। इस प्रकार आप दिल्ली लाड़ली स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है।


Direct Links – Delhi Ladli Yojana Online Form 2023

दिल्ली लाड़ली योजना एप्लीकेशन फॉर्म  -       क्लिक करे 

आवेदन की पूरी जानकारी हिंदी में (Official) -  क्लिक करे 

Delhi लाड़ली योजना Application Status -  क्लिक करे 

लाड़ली योजना Official Website  -  क्लिक करे 


इन्हे भी पढ़े :