NEET EXAM लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
NEET EXAM लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 27 सितंबर 2020

NTA NEET 2020 Answer Key: नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की आंसर- की जारी, ntaneet.nic.in पर करें डाउनलोड


 

NTA NEET 2020 Answer Key: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, यानी नीट यूजी परीक्षा 2020 (NEET 2020) की आंसर- की जारी हो गई है। एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम की आंसर की ऑफशियल वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ntaneet/welcome.aspx पर जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी परीक्षार्थी इस एग्जाम के लिए आंसर-की का इंतजार कर रहे थे, अब वे आंसर-की को डाउनलोड करके आंसर चेक कर सकते हैं।एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के लिए E1- E6, F1- F6, G1-G6, H1-H6 सहित सभी सेटों के उम्मीदवारों के लिए आसंर-की अपलोड की है। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों को आसंर- की पर अगर कोई आशंका है तो वह इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो अभी ओपन नहीं की है


NTA NEET 2020 Answer Key: आंसर-की ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

NTA NEET UG 2020 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जाएं।आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस पर क्लिक करें और आंसर-की के दस्तावेज़ डाउनलोड करें डायरेक्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आंसर की आपके सामने खुलकर आ जाएगा। उम्मीदवार आंसर-की का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।


Key Challenges click here


Download Admit Card