EWS Certificate
हाल ही में श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर एक कड़ा फैसला किया है। समान्य वर्ग के नागरिको की काफी समय से चली आ रही आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू करने की मांग को स्वीकार कर लिया हैं। अब देश में S/C, S/T and OBC के साथ ही अब General सामान्य नागरिक भी आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे |सामान्य नागरिको को भी अब आरक्षण प्राप्त कर सकेंगे। आरक्षण प्राप्त करने के लिए कुछ नियम और कानून बनाये गए हैं। जिनका पालन करने वाले ही इस ब्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे। जो इस प्रकार से हैं।
कैसे बनवाएं अपना EWS का सर्टिफकेट
आरक्षण व्यवस्था के अंतर्गत केवल उन व्यक्तियों को लाभ मिल सकेगा जिनके पास आधार कार्ड पर दिया जायेगा। ऐसे सभी नागरिक जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं और वह सामान्य वर्ग के नागरिक हैं। उन्हें 10 % प्रतिशत का लाभ उठा सकेंगे |इसको प्राप्त करने के लिए नागरिको को यह साबित करना होगा की वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें इसका आरक्षण चाहिए |
EWS Certificate कया है ?
EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाये इसकी जानकारी देने से पहले हमें ये जानना बेहद आवश्यक हैं की EWS certificate क्या हैं ? EWS सर्टिफिकेट का फुल फॉर्म {एकनॉमिकल्ल्य वीकेर सेक्शन} हैं अर्थात आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग। EWS इनकम सर्टिफिकेट की तरह ही होता हे जो आपकी आर्थिक स्थिति को दर्शाता हैं। Govt द्वारा यह सर्टिफिकेट जारी करने का मुख्य उद्देश्य हाल ही में जनरल वर्ग के कमज़ोर category को आरक्षण दिलाना हैं। जैसा की आप सब लोग जानते हो देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की समय - समय पर नौकरी निकलती रहती हैं जिनमे SC, STऔर OBC का कोटा शामिल रहता हैं परन्तु General Category के लोगो इसका फायदा नहीं मिल पाता हैं अब वे भी अब से 10 प्रतिशत भागीदारी के साथ इस व्यवस्था का लाभ उठा सकते हैं |
EWS Certificate कौन बनवा सकता है –
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें