NTA NEET 2020 Answer Key: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, यानी नीट यूजी परीक्षा 2020 (NEET 2020) की आंसर- की जारी हो गई है। एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम की आंसर की ऑफशियल वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ntaneet/welcome.aspx पर जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी परीक्षार्थी इस एग्जाम के लिए आंसर-की का इंतजार कर रहे थे, अब वे आंसर-की को डाउनलोड करके आंसर चेक कर सकते हैं।एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के लिए E1- E6, F1- F6, G1-G6, H1-H6 सहित सभी सेटों के उम्मीदवारों के लिए आसंर-की अपलोड की है। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों को आसंर- की पर अगर कोई आशंका है तो वह इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो अभी ओपन नहीं की है
NTA NEET 2020 Answer Key: आंसर-की ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
NTA NEET UG 2020 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जाएं।आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस पर क्लिक करें और आंसर-की के दस्तावेज़ डाउनलोड करें डायरेक्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आंसर की आपके सामने खुलकर आ जाएगा। उम्मीदवार आंसर-की का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें