गुरुवार, 10 मार्च 2022

पेट की चर्बी कैसे कम करें | अपनाएं ये खास टिप्स

 पेट की चर्बी कैसे कम करें | अपनाएं ये खास टिप्स


हमारी बॉडी में सबसे ज्यादा और सबसे पहले फैट पेट और कमर पर ही जमा होता है। नई दिल्ली स्थित AktivOrtho रिहैब सेंटर की न्यूट्रिशनिस्ट एंड मेटाबॉलिक कोच डॉ. तरनजीत कौर का कहना है कि पेट की चर्बी के कारण बॉडी की इंटरनल एक्टिविटी स्लो हो जाती हैं और कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

1. शुगर कम कर दें - शुगर में फ्रक्टोज होता है जो पेट के चारों और फैट बढ़ाता है। कोल्ड ड्रिंक, जूस और स्वीट बेवरेज से मोटापे का खतरा बढ़ जाता है। 


2. डाइट में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं- सोयाबीन, टोफू, नट्स जैसे फूड्स में प्रोटीन होता है। इन्हें खाने से जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती और कैलोरी इनटेक कम होता है। पेट के चारों ओर फैट जमा नहीं होता। 


3. डाइट में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम करें- व्हाइट शुगर, व्हाइट ब्रेड, पास्ता, मैदा जैसे आइटम फैट बढ़ाते हैं। इन्हें कम खाने से पेट का फैट घटाने में काफी मदद मिलती है। हरी सब्जियां ज्यादा खाएं। 


4. हेल्दी ब्रेकफास्ट जरूर करें- ब्रेकफास्ट अवॉइड करने से भूख ज्यादा लगती है और वजन बढ़ता है। ओटमील, दलिया और हाई प्रोटीन वाला ब्रेकफास्ट पेट का फैट घटाने में हैल्पफुल है। 


5. फाईबर वाले फूड्स लें- फलियां, साबुत अनाज, मटर, पत्ता गोभी, राजमा जैसी चीजों में फाइबर ज्यादा होता है। इनसे डाइजेशन भी ठीक रहता है और पेट में फैट जमा नहीं हो पाता। 

6. गरम पानी का सेवन- गरम पानी अधिक मात्रा में पिए गरम पानी को चाय की तरह सिप करते हुए पिए तो बहुत ही अच्छा है  गरम पानी हमारे शरीर से सभी टॉक्सिन्स को बाहर निकलता है और पेट की चर्बी को कम करता है

इसे भी पढ़े :  आँखों की देखभाल कैसे करे।  पाएं सुन्दरऔर स्वस्थ आंखे ।

आँखों की देखभाल कैसे करे। पाएं सुन्दरऔर स्वस्थ आंखे ।

आँखों की देखभाल कैसे करे। उसके घरेलू उपाय और खान - पान । पाएं सुन्दरऔर स्वस्थ आंखे ।

image: google


हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है हमारी आँखें, लेकिन अगर हमारी आँखें एक पल के लिए भी हमसे अलग हो जाये तो हमारी ज़िन्दगी में अन्धेरा छा जायेगा। लगातर मोबाइल, टीवी और लैपटॉप में लगे रहने से हमारी आँखे अधिक कमजोर होने लगती है । आप नीचे दिए हुए कुछ टिप्स को अपनाकर अपनी आँखों कि देखभाल कर सकते है

 1. नियमित रूप से नेत्र चिकित्सक के पास जायें- आंखों के लिए विटामिन ए सबसे महत्वपूर्ण विटामिन होता है, इसकी कमी से नाइट ब्लांइडनेस की शिकायत हो सकती है। वसा में घुलनशील विटामिन ए की जरूरत सबसे अधिक रेटीना को होती है। इसलिए हमें समय समय पर आँखों के चिकित्सक से परामर्श करते रहना चाहिए 

2. जिंक फूड- जिंक आपकी आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। जिंक, विटामिन ए के लिए रेटिना की मदद करता है। बिना जिंक के आंखों को जरूरत के अनुसार पर्याप्त विटामिन नहीं मिला, तो परिणामस्वरूप आपकी नजरें कमजोर होने लगती है। मुंगफली, दही, डार्क चॉकलेट, तिल व कोको पाउडर आदि में जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है। देखने की क्षमता उम्र भर एक सी बनी रहे। इसके लिए प्याज व लहसुन को अपने खाने में शामिल करना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को मोतियाबिंद की समस्या हो तो उसे सेलेनियम से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए।

 3.  अंडा व मछली-आंखों के लिए अंडा काफी लाभदायक होता है। कैरोटिनायड्स का निर्माण करने वाले ल्यूटिन व जीजेंथिन नामक तत्व किसी अन्य पदार्थ की अपेक्षा अंडे में प्रचुरता में पाए जाते हैं। रोज एक अंडा खाने से केरोटिनाइड्स की कमी के कारण आंखों के सेल्स में होने वाला क्षरण रोका जा सकता है।आंखों के लिए अंडा काफी लाभदायक होता है। रोज एक अंडा खाने से केरोटिनाइड्स की कमी के कारण आंखों के सेल्स में होने वाला क्षरण रोका जा सकता है। मछली में ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आंखों की रोशनी के लिए लाभदायक होता है।

4.बादाम वाला दूध- हफ्ते में 3 बार बादाम वाला दूध पीएं। इसमें विटामिन ई होता है जो आंखों के विकार दूर करने में फायदेमंद होता है। विटामिन ई जैसे ऐंटीऑक्सिडेंट्स आंखों के लेंस को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते है। सभी प्रकार के खाने वाले तेलों में गिरीदार फलों तथा बीजों में विटामिन ई पाया जाता है। इनके सेवन से आंखें बहुत अच्छी रहती हैं। इनके सेवन की आदत डाल लें और अपनी दैनिक खुराक में इन्हे शामिल कर लें।

 5. आँखों का व्यायाम - आँखों को एक बार छत की ओर देखें एक बार फर्श की ओर देखें। एक बार दाएं तरफ देखें और एक बार बाएं तरफ देखें। आँखों को गोलाई में नजरें घुमाएं पहले एक दिशा और फिर दूसरी दिशा में नजर घुमाए। इससे आपके आँखों का व्यायाम हो जाएगा।

6. हरी पत्तेदार सब्जियां व फल-आंखों के लिए विटामिन ए सबसे महत्वपूर्ण विटामिन होता है, इसकी कमी से नाइट ब्लांइडनेस की शिकायत हो सकती है। वसा में घुलनशील विटामिन ए की जरूरत सबसे अधिक रेटीना को होती है। हरी और पत्तेदार सब्जियों में विटामिन ए सबसे अधिक पाया जाता है। हरी सब्जियों में मौजूद केरोटिन तत्व विटामिन ए में बदल जाता है। इसलिए पालक, पुदीना, मेथी, बथुआ, सेमी बींस, आदि का सेवन करें। विटामिन सी के सेवन से आंखों की रोशनी बढती है। अमरूद, संतरे, अनानास, तरबूज और अंगूर में विटामिन ए और सी पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है।

7. स्मोकिंग से बचे धूम्रपान वास्तव में आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और यह आपकी आंखों के लिए भी बहुत हानिकारक है। विभिन्न अध्ययनों ने धूम्रपान को मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन और ड्राई आई सिंड्रोम जैसी दृष्टि संबंधी विभिन्न बीमारियों से जोड़ा है।वास्तव में, धूम्रपान आपके स्वास्थ्य के लिए इतना बुरा है कि धूम्रपान न करने वालों की तुलना में भारी धूम्रपान करने वालों को मोतियाबिंद होने की संभावना तीन गुना अधिक होती है।अपने दैनिक जीवन में सिगरेट और धूम्रपान से परहेज करके, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी आंखें उनके खेल में शीर्ष पर रहें और कोई स्वास्थ्य समस्या न हो।


 इसे भी पढ़े : पेट की चर्बी कैसे कम करें | अपनाएं ये खास टिप्स