CCS University LLB 3-Year / LLM Admission / Notification 2021 [Latest Notice Announced]
30/07/2021
TUSA-The Unnati Study Academy
CCS University LLB 3-Year / LLM Admission / Notification 2021 [Latest Notice Announced]
रिजल्ट को लेकर अभी तक उत्तर प्रदेश प्रशासन कोई भूमिका नहीं निभा रहा है। गौरतलब है कि २०१३-२०१४ में यू पी बीएड प्रवेश परीक्षा में काउंसलिंग कि बाद भी up universities में बहोत सी सीटें रिक्त रह गई थी जिन्हे भरने कि लिए यूनिवर्सिटीज ने प्रशाशन के सामने ये प्रश्न किया की इन सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन दिया जाये और बाद में निर्णय लिया गया की इन रिक्त सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन कराएं जाये और सीटों को भरा जाये।
कैसे दिया गया था एडमिशन ?
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया गया था। जब बीएड एक वर्ष का हुआ करता था अब इस कोर्स की अवधि बढ़ा कर दो बर्ष कर दी गई है। बाद में इन छात्रों की परीक्षा सामान्यों के साथ न होते हुए अलग से परीक्षा कराइ गई। परन्तु इसके बाद रिजल्ट अभी तक नहीं दिया गया है। ७ साल से अधिक समय हो चूका है , कब तक और इंतज़ार करना होगा इन छात्रों को ? ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है।
क्या है छात्रों की प्रतिक्रिया?
छात्र रिजल्ट को लेकर काफी परेशान है किसी को अपने भविस्य की चिंता है तो किसी को अपने वक़्त और निकलती उम्र सीमा की ८ साल से अधिक समय बीत चूका है